Sbs Hindi - Sbs
मुंबई की ट्रेनों में दीपेश टैंक 'वॉर अगेंस्ट रेलवे रॉडीज़' पहल के ज़रिए कर रहें हैं महिलाओं की सुरक्षा
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editora: Podcast
- Duração: 0:08:56
- Mais informações
Informações:
Sinopse
मुंबई के दीपेश टैंक ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है। वह लोकल ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं को छेड़छाड़ या किसी भी तरह की परेशानी से बचाने में मदद करते हैं। अपनी इस पहल को उन्होंने 'वॉर अगेंस्ट रेलवे रॉडीज़' नाम दिया है। दीपेश न सिर्फ ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर नजर रखते हैं, बल्कि सबूत के तौर पर वीडियो भी रिकॉर्ड करते हैं। उनकी टीम में वालंटियर्स भी शामिल हैं, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देते हैं।