Sbs Hindi - Sbs
अपनी कार को प्रयोगशाला बनाके डॉ जसविंदर सिंह कर रहें हैं अंधविश्वास को दूर
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editora: Podcast
- Duração: 0:09:05
- Mais informações
Informações:
Sinopse
पंजाब के पटियाला शहर में फ़िज़िक्स के लेक्चरर डॉ जसविंदर सिंह ने अपनी कार को ही प्रयोगशाला बना दिया है। पिछले एक दशक से वो उसमें लैब का सामान लेके चलते हैं और हज़ारों लोगों को अंधविश्वासी बातों से बहार निकालने का प्रयास करते है। जहाँ पर भी उनको भीड़ दिखी, या फिर बच्चे, वो प्रैक्टिकल करके दिखाने लगते हैं और बहुत से अंधविश्वास जैसे पानी में आग लगाना, बर्तन को उल्टा करने पर पानी न गिरने देना इत्यादि दूर करते हैं। अब तक वो बहुत से राज्यों में लाखों लोगों तक पहुंच चुके हैं और हज़ार से भी अधिक ऐसी प्रदर्शनीयां लगा चुके हैं।